सोजत (पाली). जिले के एनएच 162 पर सोमवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची घायल हुई है. सभी को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है.
पालीः अनियंत्रित होकर पलटी कार...तीन महिलाओं की मौत - Three women of UP died
पाली जिले में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. सभी लोग यूपी के निवासी हैं.
पाली में हादसा
हादसे की सूचना पर सीओ सोजत घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं. पाली से सोजत की ओर आते समय नागा बेरी सरहद के पास ये हादसा हुआ है.