पाली.जिले के रोहट थाना क्षेत्र के चोटिला गांव की सरहद पर खेत में काम कर (Three women died due to lightning) रहे लोगों पर शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि पांच लोग झुलस गए. झुलसे लोगों को रोहट व जोधपुर के लिए रेफर किया गया है. जबकि शवों को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
रोहट थाना पुलिस ने बताया कि चोटिला गांव के सिणगारी मार्ग पर जसवंत सिंह, दिलीप सिंह के खेत में फसल निकालने का कार्य चल रहा था. तभी अचानक बारिश आने से सभी लोग खेत के मेड़ पर खड़े वृक्ष की आड़ में खड़े हो गए. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे काम कर रही प्रेम पत्नी बाबूदास, रुकमा पत्नी दीपाराम व रूपी मानाराम की मौके पर ही मौत हो गई.