राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में गिरी आकाशीय बिजली, तीन महिलाओं की मौत...पांच झुलसे - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के चोटिला गांव की (Three women died due to lightning) सरहद पर खेत में काम कर रहे लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों के शवों को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

lightning in Pali, death due to lightning
पाली में गिरी आकाशीय बिजली.

By

Published : Oct 8, 2022, 6:50 PM IST

पाली.जिले के रोहट थाना क्षेत्र के चोटिला गांव की सरहद पर खेत में काम कर (Three women died due to lightning) रहे लोगों पर शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि पांच लोग झुलस गए. झुलसे लोगों को रोहट व जोधपुर के लिए रेफर किया गया है. जबकि शवों को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

रोहट थाना पुलिस ने बताया कि चोटिला गांव के सिणगारी मार्ग पर जसवंत सिंह, दिलीप सिंह के खेत में फसल निकालने का कार्य चल रहा था. तभी अचानक बारिश आने से सभी लोग खेत के मेड़ पर खड़े वृक्ष की आड़ में खड़े हो गए. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे काम कर रही प्रेम पत्नी बाबूदास, रुकमा पत्नी दीपाराम व रूपी मानाराम की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दो घायल

वहीं रघुवीर पुत्र कालूराम सरगरा, दुर्गाराम पुत्र कालूराम सरगना, मानाराम पुत्र हरिराम सरगरा, कृष्णपाल सिंह ईश्वर सिंह राजपूत व पूर्ण पुत्र राजूराम सरगरा झुलस गए. इनमें से दो लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है. जबकि तीन लोगों का रोहट अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना पर रोहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही कांग्रेस नेता महावीर सिंह, रोहट प्रधान सुनीता कंवर, तहसीलदार प्रवीण चौधरी आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details