देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई. जहां करंट लगने से तीन मासूम बच्चों का मौत हो गई. मरने वालों में दो भाई और एक बहन शामिल है. करंट लगने के बाद परिजन इलाज के लिए बच्चों को देवगढ़ अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:नागौरः खेत पर ट्यूबवेल चालू करते समय करंट लगने से महिला की मौत
बताया जा रहा है कि घर में तीनों बच्चे खेल रहे थे. तीनों भाई-बहन बाड़े में बकरी बांधने गए थे. जहां पर एक नंगे बिजली के तार को छू लेने से तीनों को करंट लग गया. करंट लगने की सूचना मिलते ही परिजन वर्षा (7), विकास (5), वीरेंद्र(3) को देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मृत बच्चों का पिता बैंगलोर में मजदूरी करता है और उनकी मां हाउसवाइफ है. हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
नागौर में ट्यूबबेल चालू करते समय करंट लगने से महिला की मौत
नागौर के पिपलिया गांव में मंगलवार को खेत पर ट्यूबवेल चालू करते समय करंट लगने से महिला की मौत हो गई. जिसके बाद आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मर्ग दर्ज कर लिया है.