राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: जैतारण में विवाहित के साथ जबरन दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज - जान से मारने की धमकी

पाली (Pali) के जैतारण में विवाहित (Married Woman) ने एक व्यक्ति के ऊपर जबरन दुष्कर्म और चाकू (Knife) दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सेंदड़ा थाने में महिला ने मामला दर्ज करवा दिया है, फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पाली की खबर  pali news  जैतारण की खबर  jaitaran news  विवाहित महिला  married woman
जबरन दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी

By

Published : Jun 5, 2020, 8:36 PM IST

जैतारण (पाली).सेंदड़ा थाना क्षेत्र (Senda police station area) की रहने वाली विवाहित ने थाने पहुंचकर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला (Matter) दर्ज करवाया है. दरअसल, महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ जबरन दुष्कर्म करने और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.

जबरन दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी

सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम विश्नोई के मुताबिक विवाहित महिला ने बताया कि उसका पति ड्राइवर है. वह अपने बेटियों के साथ घर पर ही रहती है. इसका फायदा उठाकर पड़ोस में रह रहा व्यक्ति उसके घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को किसी से इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ेंःपाली: घूसखोरों पर लगातार ACB का शिकंजा, अब डिस्कॉम कार्यालय का स्टोर कीपर 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

धमकी देने वाले आरोपी ने कहा कि यदि महिला, दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति के परिवार और पत्नी सहित अन्य किसी को बताया तो वह महिला के पति और बेटियों को जान से मार देगा. वह कुछ दिनों बाद वापस महिला के घर पहुंचकर महिला के साथ जबरदस्ती करते हुए गलत कार्य किया. साथ ही उसे गांव में बदनाम करने तथा जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला की आपत्तिजनकर तस्वीरें भी खींची.

महिला ने रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी करीब डेढ़ साल से उसका शोषण कर रहा है. पुलिस ने विवाहिता का मेडिकल भी करवाया. फिलहाल इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details