राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: हजारों लीटर हथकड़ी शराब और पांच भट्टियां नष्ट - handcuffs of liquor

पाली में कई स्थानों पर बन रही कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को आबकारी दल ने कार्रवाई करते हुए सांसी बस्ती में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री को रंगे हाथों पकड़ा है.

आबकारी विभाग  हथकड़ी शराब जब्त  कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री  वॉश नष्ट  Wash blasted  Raw wine factory  Handcuffs confiscated alcohol  Pali News  Pali crime
आबकारी दल की कार्रवाई

By

Published : Feb 4, 2021, 8:48 AM IST

पाली.आबकारी दल ने कार्रवाई करते हुए सांसी बस्ती से 3,700 लीटर हथकड़ी शराब को नष्ट किया है. साथ ही 5 भट्टियों से कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किए गए हैं. भट्टियों को मौके से नष्ट किया गया है. बीते 5 दिन से आबकारी दल की तरफ से चलाई जा रही कार्रवाई में यह सबसे बड़ा प्लांट आबकारी दल के हाथ लगा है. इधर, आबकारी दल बुधवार को कई अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की थी.

आबकारी दल की कार्रवाई

जिला आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांसी बस्ती में भारी मात्रा में कच्ची शराब तैयार करने के लिए भटिया शुरू की गई हैं. इसके चलते आबकारी दल और पुलिस दल की मदद लेकर मौके पर दबिश दी गई और वहां से पांच भाटियों पर बन रही भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. आबकारी दल ने मौके पर तैयार हो रखी शराब को जप्त किया है, वहीं 3,700 हथकड़ी शराब को नष्ट किया है.

यह भी पढ़ें:जयपुर: झोटवाड़ा में सरपंच के अपहरण का मामला, इनामी बदमाश गिरफ्तार

इधर, भट्टियों से सारे उपकरण जप्त किए हैं. साथ ही कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार किया गया हजारों लीटर वॉश भी मौके पर नष्ट किया गया है. आबकारी विभाग ने जिले के बगड़ी क्षेत्र के जंगल से महुए का हजारों लीटर वॉश बरामद किया गया, जिसे दल ने मौके पर ही नष्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details