ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः तीसरे चरण के मतदान सम्पन्न, तीन पंचायत समिति में हुआ 67.14 प्रतिशत मतदान - rajasthan news

पाली में तीसरे चरण के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके हैं. तीसरे चरण में जैतारण, मारवाड़ जंक्शन और सुमेरपुर पंचायत समिति की 116 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए मतदान हुए. वहीं शाम 5 बजे तक इन तीनों पंचायत समिति में औसत मतदान 67.14 प्रतिशत रहा.

rajasthan news, तीन पंचायत समिति, पाली पंचायती राज चुनाव, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, pali news
67.14 प्रतिशत मतदान
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 8:34 PM IST

पाली.जिले में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके हैं. शाम को 5 बजे के बाद भी पाली की तीन पंचायत समितियों के कई मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करते नजर आए. तीसरे चरण में जैतारण, मारवाड़ जंक्शन और सुमेरपुर पंचायत समिति की 116 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंचों के लिए मतदान हुए. वहीं शाम 5 बजे तक इन तीनों पंचायत समिति में औसत मतदान 67.14 प्रतिशत रहा.

तीसरे चरण के मतदान सम्पन्न

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इन 3 पंचायत समिति में कुल 476368 मतदाता हैं और इसमें से 319810 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. वहीं अगर पंचायत समिति की बात करें तो जैतारण पंचायत समिति में 71.40 प्रतिशत, मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में 65.87 प्रतिशत और सुमेरपुर में 63. 29 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया के पूरे होने के बाद में सभी मतदान केंद्रों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव 2020: पावटा पंचायत में तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान

जैतारण पंचायत समिति क्षेत्र में 38 ग्राम पंचायतों के 191 मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे 12.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर 12 बजे तक 30.72 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर 3 बजे तक यहां 56.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं शाम को 5 बजे 71.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जिसमें 121874 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति क्षेत्र की 48 ग्राम पंचायतों के 206 मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे तक 13.24 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं दोपहर 12 बजे तक 31.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. शाम को 5 बजे तक यहां 65.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जिसमें 114148 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.

पढ़ेंः बसंत पंचमी : सालों बाद बन रहा एक साथ 2 विशेष संयोग, इन बातों का रखें खास ध्यान....

सुमेरपुर पंचायत समिति क्षेत्र की 30 ग्राम पंचायतों के 127 मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे तक 10.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं दोपहर 12 बजे तक यहां 25. 99 प्रतिशत मतदान हुआ था. शाम 5:00 बजे तक यहां 63.29 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जिसमें 83788 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details