पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में आने वाले आईजी नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर के सोने व चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर लिए. इस मामले की सूचना मंगलवार देर शाम को मकान मालिक के घर लौटने पर मिली. जिसकी सूचना मिलने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी विकास सारण सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मकान व आसपास के सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड लिया है.
पाली: सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने आभूषण व नकदी उड़ाई - पाली में ज्वेलरी चोरी
पाली शहर के आईजी नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर अंदर के सोने व चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर लिए. इस मामले की सूचना मंगलवार देर शाम को मकान मालिक के घर लौटने पर मिली. इस मामले में पुलिस ने मकान व आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-निवाई: सूने मकान में चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईजी नगर निवासी दलपत राज पुत्र जगदीश चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार सुबह 8:00 बजे व अपने मेडिकल की दुकान पर चला गया था. उसके बच्चे स्कूल गए थे और पत्नी रेखा चौधरी ड्यूटी पर चली गई थी. पीछे से घर पर ताला लगा हुआ था. अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अंदर रखे 4 तोले सोने के जेवरात व 7 हजार के करीब नगदी चोरी कर ली. पुलिस ने मकान के सीसीटीवी फुटेज का रिकॉर्ड लिया है. साथ ही उस मोहल्ले के अन्य सीसीटीवी फुटेज का भी रिकॉर्ड लिया गया है. पुलिस संदिग्ध युवकों की तलाश भी कर रही है.