सोजत (पाली).सुभाष मार्ग से चार दुकानों के ताले तोड़ लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चुराने का मामला सामने आया है. चोरों ने दुकानों से जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया. जब सुबह दुकानदार पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. चोरी की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि सोजत रोड में चोरी का सिलसिला रूक ही नहीं रहा है. एक ही रात में चोरों ने दो जेवलर्स सहित चार दुकानों के ताले तोड़ चोरो ने लाखों के आभूषण सहित नकदी की चोरी की है. सोजत रोड के सुभाष मार्ग पर रात को अज्ञात चोरों ने दो जेवलर्स की दुकान सहित दो अन्य दुकान के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ज्वेलर्स की दुकानों से 57 ग्राम सोने के आभुषण और 26 किलो चांदी के जेवरात चुराकर ले गए. साथ ही 16 हजार की नकदी चोरी हुई है.
यह भी पढ़ें. ग्रामोत्थान पट्टा शिविर में ग्रामीणों को नहीं मिला पट्टा, रानीकला ग्राम पंचायत में लगा ताला