राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः रास कस्बे में अज्ञात चोरों का आतंक, तीन घरों के ताले तोड़ चुराए हजारों के माल - ईटीवी भारत की खबर

जैतारण के रास कस्बे में अज्ञात चोरों शुक्रवार रात तीन घरों के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात चुरा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. जानकारी के अनुसार चोर हजारों रुपए की नगदी और सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए.

pali crime news, पाली की आपराधिक खबर
तीन घरों में हजारों की चोरी

By

Published : Aug 22, 2020, 12:10 PM IST

जैतारण (पाली).जिले के रास कस्बे के तालाब सरहद में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार रात तीन जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात चुरा ले गए. वहीं, एक घर के बाहर खड़ी बाइक भी चुरा कर ले गए, लेकिन चोर बाइक ज्यादा दूर ले नहीं जा पाए और थोड़ी दूर पर ही छोड़ कर भाग गए.

सूचना पर रास थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार, एएसआई चेला राम मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. रास थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार रास के तालाब के पास मालियों की ढाणी निवासी जीवणराम माली के घर के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने पांच हजार की नगदी चुरा ले गए.

पढ़ेंः श्रमिक नेता की मौत के मामले में पाली पुलिस पर लटकी तलवार, हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश

वहीं, देवासियों की ढाणी निवासी राजूराम देवासी के घर के कमरे में रखे पलंग की दराज और अलमारी के ताले तोड़कर चोरों ने सोने, चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ले गए. इसी तरह ढाणी निवासी जंवताराम देवासी के घर के परिसर में खड़ी बाइक चुरा ले उड़े. हालांकि पुलिस की तलाशी के दौरान बाइक कुछ दूरी पर ही मिल गई. पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details