पाली.अजमेर के क्लॉक टॉवर से टवेरा कार चोरी करने, ब्यावर में ज्वैलर की दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना चांदी चुराने के बाद महाराष्ट्र के बीड़ जिले के परली मूलनिवासी आरोपी पंडित उर्फ राहुल बंजारा ने रिमांड के दौरान पुलिस की सख्ती से बचने के लिए पैंतरा अपनाना शुरू किया है. शातिर बदमाश ने खाना-पीना तक छोड़ दिया है.
यह आरोपी 5 दिन से रिमांड पर रानी थाना की कस्टडी में है. आरोपियों से पुलिस जेवरात के बारे में पूछताछ कर रही है. लेकिन आरोपी ने गुरुवार शाम से ही कस्टडी में खाना खाने से इंकार कर दिया है. पुलिस के अनुसार इस नाटक के पीछे उसकी मंशा है कि तबीयत खराब होने पर पुलिस उसे अस्पताल ले जाएगी तो वह पुलिस हिरासत में मारपीट के आरोप लगाएगा.