राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में चोर गिरोह के शातिर सरगना का पैंतरा, रिमांड के दौरान छोड़ दिया खाना-पीना - Thieves caught in Pali for theft of crores

चोरी के आरोप में पकड़े गए एक शातिर चोर की ओर से रिमांड के दौरान पाली पुलिस की सख्ती से बचने के लिए खाना-पीना छोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है. उसके मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेरते हुए शुक्रवार सुबह उसका मेडिकल चेकअप कराने के बाद उससे घटनाक्रम की तस्दीक करवाई.

पाली की खबर, pali news, पाली में करोड़ों की चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार,Thieves caught in Pali for theft of crores

By

Published : Oct 26, 2019, 2:03 PM IST

पाली.अजमेर के क्लॉक टॉवर से टवेरा कार चोरी करने, ब्यावर में ज्वैलर की दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना चांदी चुराने के बाद महाराष्ट्र के बीड़ जिले के परली मूलनिवासी आरोपी पंडित उर्फ राहुल बंजारा ने रिमांड के दौरान पुलिस की सख्ती से बचने के लिए पैंतरा अपनाना शुरू किया है. शातिर बदमाश ने खाना-पीना तक छोड़ दिया है.

चोर गिरोह के सरगना ने रिमांड के दौरान छोड़ा खाना-पीना

यह आरोपी 5 दिन से रिमांड पर रानी थाना की कस्टडी में है. आरोपियों से पुलिस जेवरात के बारे में पूछताछ कर रही है. लेकिन आरोपी ने गुरुवार शाम से ही कस्टडी में खाना खाने से इंकार कर दिया है. पुलिस के अनुसार इस नाटक के पीछे उसकी मंशा है कि तबीयत खराब होने पर पुलिस उसे अस्पताल ले जाएगी तो वह पुलिस हिरासत में मारपीट के आरोप लगाएगा.

पढ़ेंः पाली में अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, किए कई खुलासे

उसके मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेरते हुए शुक्रवार सुबह उसका मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसे घटनाक्रम की तस्दीक करवाई. अब पुलिस उससे और उसके साथी अर्जुन सिंह सरदार से रानी से चुराए जेवरात बरामद की के बारे में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details