पाली. कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद प्रदेश में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए पाली प्रशासन अब और अलर्ट हो चुका है. पाली में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ इकट्ठी ना हो सके इसको लेकर पाली प्रशासन और पुलिस-प्रशासन की ओर से नई पहल की गई है. इस पहल के तहत अब सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहक और सब्जी बेचने वाले व्यापारियों के बीच दूरी बरकरार रहेगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देते हुए प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी में सभी सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थान निर्धारित किया गया है. साथ ही सब्जी खरीदने वाले ग्राहक का भी स्थान निर्धारित रहेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि जो भी ग्राहक सब्जी मंडी में प्रवेश करेगा उसे अपने जूते-चप्पल सब्जी मंडी से बाहर ही उतारने होंगे और सब्जी मंडी में लगे सैनिटाइजर रूम में पहले सैनिटाइज होना पड़ेगा.
पाली की सब्जी मंडी में हर ग्राहक और विक्रेता के बीच होगी दूरी, जूते-चप्पल के साथ नहीं होगा प्रवेश बता दें कि पाली में लगातार लॉकडाउन की पालना के लिए करवाई जा रही है. इस लॉकडाउन में दोपहर 12 बजे तक लोगों को अपने आवश्यक सामान खरीदने की छूट दी हुई है. लोग इसी छूट का फायदा उठाते हुए अपनी रोजमर्रा की सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी पहुंच रहे हैं और सब्जी मंडी में सुबह का नजारा हजारों की तादाद में लोग देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-देवनानी का डिप्टी CM पायलट से आग्रह, कहा- BPL के साथ APL कार्ड धारकों को भी दिया जाए राशन
एक साथ इतनी भीड़ इकट्ठा होने के बाद संक्रमण के खतरे के अंदेशे को भांपते हुए प्रशासन ने सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ में दूरी बनाने का फैसला लिया है. इसी के तहत पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने सब्जी मंडी में सभी सब्जी विक्रेताओं के लिए कलर से अलग-अलग सब्जी ब्लॉक बनवाए हैं. साथ ही उन दुकानों के आगे खड़े रहने वाले ग्राहकों के लिए भी दूरी से गोले बनवाए हैं, ताकि लोगों के बीच दूरी बनी रहे और संक्रमण का खतरा कम रहे.