पाली. जिले की रास थाना क्षेत्र में आने वाले समोखी की गांव के पास पृथ्वीगढ ढाणी में कच्ची शराब पकड़ने की कार्रवाई करने गए पुलिस दल पर मंगलवार देर शाम को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में दल में शामिल 2 कांस्टेबल घायल हुए. जिन्हें निमाज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया.
पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला बताया जा रहा है कि निमाज चौकी पुलिस को मुखबिर से पृथ्वी गढ़ ढाणी में कच्ची शराब तैयार होने की सूचना मिली थी. इसी पर यह दल तुरंत प्रभाव से पहुंचा. लेकिन वहां मौजूद महिलाओं व अन्य लोगों ने उन पर लाठी व पत्थरों से हमला कर दिया.
पढ़ें-जयपुर में लग्जरी कार से आतंक मचाने वाला हिस्ट्रीशीटर मेहराजुद्दीन गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पृथ्वीगढ़ ढाणी में रहने वाले एक जाति विशेष के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर हथकड़ी शराब बनाने की सूचना मिली थी. सूचना की पुष्टि होने के बाद मंगलवार शाम को निमाज चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार मीणा की अगुवाई में पुलिस दल वहां दबिश देने के लिए पहुंचा था. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग भड़क गए और पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने महिलाओं को आगे करते हुए पुलिस दल पर हमला किया.
इस हमले में पुलिस के 2 जवान किसनाराम व हनुमान सहाय घायल हुए हैं. जिनका उपचार करवाया गया है. पुलिस ने इस संबंध में राजकार्य में मुकदमे का मामला भी दर्ज किया है. वह एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.