राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल - भाजपा

पाली के मारवाड़ जंक्शन थाने में 13 मार्च को सोजत के भाजपा नेता के पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म के मामले दर्ज कराया गया.

दुष्कर्म पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Mar 25, 2019, 1:38 PM IST

पाली. मारवाड़ जंक्शन थानेमें 13 मार्च को सोजत के भाजपा नेता के पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म के मामले दर्ज कराया गया. वहीं शनिवार को सोजत न्यायालय परिसर में पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.जिसके बाद इस मामले में रविवार रात सोजत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

दुष्कर्म पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दे कि मारवाड़ जंक्शन थाने में 13 मार्च को सोजत के भाजपा नेता के पुत्र मुकेश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद अरोपी पक्ष ने पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सोजत कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने से पहले आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़िता पर बयान बदलने के लिए दबाव बनाया था.उस समय किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.वीडियो वायरल होने से पीड़िता की पहचान जारी हो गई है,जबकि कानूनी तौर पर दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करना अपराध की श्रेणी में आता है.

वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस मामले की रिपोर्ट लेकर पुलिस थाने लेकर के गए,तो मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी माया पंडित में ना तो कोई कार्रवाई की और ना ही संतोषजनक जवाब दिया.हालांकि थाना अधिकारी का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर बयान के लिए पीड़िता को परिजनों के साथ ले जाया गया था.इस दौरान पीड़िता ने आरोपी पक्ष के बयान बदलने के दबाव और अन्य कोई शिकायत नहीं कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details