सुमेरपुर (पाली). नगर पालिका प्रशासन ने अवैध रूप से प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और तम्बाकू उत्पाद बेचने वाला के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य के निर्देशन में गठित दल ने शनिवार को मुख्य बाजार स्थित एक फर्म पर कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें प्रशासन में बड़ी मात्रा में गुटखा, पान मसाला और बीड़ी की खेप बरामद कर पालिका कार्यालय पहुंचाया.
वहीं ईओ आचार्य ने बताया कि राज्य में लॉकडाउन के चलते तम्बाकू जनित उत्पाद जिसमें सभी प्रकार के गुटखे, जर्दा और बीड़ी-सिगरेट आदि पर रोक लगी हुई है. उसके बावजूद भी मुख्य बाजार के हनुमान मंदिर के पास स्थित एक दुकान पर पर इनकी बिक्री हो रही थी. जिस पर पालिका द्वारा गठित दल ने कार्रवाई करते हुए प्रतिंबधित गुटखा और पान मसाला के विभिन्न कम्पनियों के 8 कट्टे, 1 बीड़ी का बड़ा बॉक्स औक 4 बॉक्स भरा गुटखा भी जब्त किया.