पाली.पंचायती राज चुनाव के तहत पाली जिले की तीन पंचायत समिति क्षेत्रों में प्रथम चरण के मतदान सोमवार को पूरे हुए. सोमवार को यह मतदान होने के बाद देर रात तक पोलिंग पार्टियों का जिला मुख्यालय पर आने का दौर चलता रहा. सोमवार को दिनभर चले मतदान में इस बार मतदाताओं ने किसी भी प्रकार का रुझान नहीं दिखाया.
पढ़ेंःकोरोना को लेकर कोटा प्रशासन मुस्तैद, वैवाहिक स्थलों का SDM ने किया दौरा
पाली में सोमवार को बाली पंचायत समिति, देसूरी पंचायत समिति और रानी पंचायत समिति में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के मतदान हुए थे, लेकिन इस बार 50 फीसदी से कम मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस बार कोरोना संक्रमण और अन्य समस्याओं से वोटरों का बेरुखी साफ तौर पर देखने को मिली.
पाली की तीन पंचायत समितियों में दिनभर चले मतदान के आंकड़ों की तरफ देखा जाए तो बाली पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह 10 बजे 9.14 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे 19.35 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे 37.21 प्रतिशत, शाम 5:00 बजे तक 46.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
पढ़ेंःनगर निगम के ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
वहीं, देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह 10 बजे 9.41 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे 22. 18 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे 39.21 प्रतिशत और शाम 5 बजे 48.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इधर रानी पंचायत समिति में सुबह 10 बजे तक 9.13 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 20.57 प्रतिशत, दोपहर 3:00 बजे तक 37.65 प्रतिशत और शाम 5 बजे 45.42 प्रतिशत वोट पड़े थे.