राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर से पहली यात्री ट्रेन आज बांद्रा रवाना, पाली सहित तीन स्टेशन पर ठहराव - राजस्थान में ट्रेनों के संचालन शुरू

राजस्थान में ट्रेनों के संचालन शुरू होने के बाद मंगलवार को जोधपुर से पहली यात्री ट्रेन बांद्रा के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन का ठहराव पाली, मारवाड़ जंक्शन और फालना रेलवे स्टेशन पर किया गया. इसके साथ ही यात्रियों के सारे सुरक्षा के इंतजाम के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

Pali news, लॉकडाउन 5.0
जोधपुर से बांद्रा के लिए ट्रेन रवाना

By

Published : Jun 2, 2020, 10:40 AM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन 5.0 में राहत दी गई है. जिसके बाद सरकार ने क्षेत्रवासियों को ट्रेनों की सौगात दी है. इसके तहत पहली यात्री ट्रेन मंगलवार को जोधपुर से बांद्रा के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन का पाली, मारवाड़ जंक्शन और फालना रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया.

जोधपुर से बांद्रा के लिए ट्रेन रवाना

बता दें कि मारवाड़ जंक्शन जिले का सबसे बड़ा और एकमात्र रेलवे जंक्शन है. आरपीएफ थानाधिकारी आशोक कुमार डोरवाल और स्टेशन प्रबंधक राजू लाल धवन, साईं सेवा संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में 100 यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसके बाद यात्रियों और उनके लगेज को सैनिटाइज कर ट्रेनों में प्रवेश करवाया गया. ट्रेनों के संचालन शुरू होने से जिलेभर में यात्रियों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें.मोदी 2.0 सरकार का 1 साल पूरे होने पर बोले गहलोत के मंत्री, कहा- थाली बजवाई, दिए जलवाए लेकिन भूखों को नहीं दिया खाना

साथ ही रेलवे स्टेशनों पर 70 दिनों से बंद पड़े कैंटीन और स्टॉल खुल जाने से स्टॉल वालों को भी राहत पहुंची है. वहीं प्रशासन की मौजूदगी में 70 दिनों बाद इस पहली ट्रेन रवाना करवाने के लिए व्यापक प्रबंध और सुरक्षा इंतजाम करवाया गया. रेलवे जंक्शन पर एक घंटा पहले यात्रियों को आने की सूचनाएं दी गई थी. जिससे सारे सुरक्षा जांच किए जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details