सोजत (पाली).सोजत में कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया. जिसमें एक परिवार के दंपत्ति और 2 साल के बालक सहित 3 लोग कोरोना पॉजिटिव आए है.
सोजत उपखंड के मंडला गांव में एक परिवार के तीन लोग करना पॉजिटिव मिले हैं. पाली के सोजत उपखण्ड क्षेत्र के मंडला गांव में बैरे पर कोरोना पॉजिटिव का तीसरा मामला शुक्रवार को सामने आया है. जिसमें पति पत्नी सहित 2 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह परिवार 12 मई को मुंबई से अपने गांव मंडला पहुंचा था. जिसके बाद गुरुवार को बच्चे को बुखार की शिकायत और तबीयत बिगड़ने पर सोजत राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था. उसका सैंपल लिया गया इस दौरान परिजनों का भी सैंपल लिया गया. जहां चिकित्सा विभाग के बीसीएमओ डॉक्टर जस्साराम चौधरी ने बताया कि जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आई. जिसमें दंपत्ति सहित 2 साल के बालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.