पाली.जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के सारण गांव में सोमवार सुबह एक युवती का शव घर के पास ही बने एक कुएं में मिला. जिसके बाद जिले में सनसनी फैल गई. वहीं सुबह कुएं पर पानी भरने आए लोगों ने शव को देखकर युवती के परिजनों व पुलिस को सूचना दी.
घर से निकली युवती का शव कुएं में मिला, आत्महत्या का संदेह - rajasthan
पाली के सारण गांव में सोमवार सुबह एक युवती का शव घर के पास ही बने एक कुएं में मिला. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद कुए पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकला कर मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचाया. जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया.
गौरतलब है कि सारण निवासी इंदिरा देवी पुत्री जब्बर सिंह सोमवार सुबह अपने घर से बाहर निकली थी. उसके बाद उसका शव घर के पास ही बने कुएं में मिला . पुलिस ने इस मामले में प्रथम दृष्टया से आत्महत्या मान रही है. वहीं इस मामले को मर्ग में दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.