राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : टेंट संचालकों ने किया जिला स्तरीय विरोध-प्रदर्शन, शादी समारोह में लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग - जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन

पाली में टेंट एसोसिएशन के सभी संचालकों ने जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन शहर के साइंस पार्क से शुरू हुआ. इस दौरान सभी संचालकों ने रैली निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर शादी समारोह में लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग की.

Pali news, Tent operators protested, corona virus
पाली में टेंट संचालकों ने किया जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 3, 2020, 3:05 PM IST

पाली. जिला टेंट एसोसिएशन के सभी संचालकों का जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन गुरुवार सुबह पाली जिला मुख्यालय पर हुआ. इसके तहत पाली जिले में जुड़े सभी टेंट एसोसिएशन के संचालक और शादी समारोह में जुड़े अन्य व्यापारी भी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. विरोध-प्रदर्शन पाली शहर के साइंस पार्क से शुरू हुआ और सभी संचालकों ने रैली बनाकर जिला मुख्यालय तक पहुंचे.

पाली में टेंट संचालकों ने किया जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन

हाथ में सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर उन्होंने नारेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर शादी समारोह में लोगों की संख्या बढ़ाने को लेकर मांग की है. साथ ही उनके रोजगार के तरफ भी ध्यान देने की मांग की है. टेंट एसोसिएशन के द्वारा यह जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन कोरोना संक्रमण के दौरान लगाए लॉकडाउन के बाद ठप हो रहे रोजगार को लेकर किया गया था, उनका रोजगार कोरोना संक्रमण के चलते पूरी तरह से ठप हो चुका है.

यह भी पढ़ें-पर्यटन को Corona की मार से बचाने के लिए नई पर्यटन नीति पर लगी मुहर

अब जो शादी समारोह हो रहे हैं, उनमें सीमित ही लोग होने से ना ही लोग टेंट का उपयोग कर रहे हैं और ना ही दूसरे अन्य संसाधनों का. ऐसे में शादी समारोह में काम आने वाले सभी व्यापारी अब पूरी तरह से बेरोजगार बैठे हैं. इससे उन पर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है. इन सभी परिस्थितियों से निवारण के लिए उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details