पाली. जिला टेंट एसोसिएशन के सभी संचालकों का जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन गुरुवार सुबह पाली जिला मुख्यालय पर हुआ. इसके तहत पाली जिले में जुड़े सभी टेंट एसोसिएशन के संचालक और शादी समारोह में जुड़े अन्य व्यापारी भी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. विरोध-प्रदर्शन पाली शहर के साइंस पार्क से शुरू हुआ और सभी संचालकों ने रैली बनाकर जिला मुख्यालय तक पहुंचे.
हाथ में सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर उन्होंने नारेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर शादी समारोह में लोगों की संख्या बढ़ाने को लेकर मांग की है. साथ ही उनके रोजगार के तरफ भी ध्यान देने की मांग की है. टेंट एसोसिएशन के द्वारा यह जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन कोरोना संक्रमण के दौरान लगाए लॉकडाउन के बाद ठप हो रहे रोजगार को लेकर किया गया था, उनका रोजगार कोरोना संक्रमण के चलते पूरी तरह से ठप हो चुका है.