राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: 5 दिन में 9 डिग्री तक लुढ़का पारा, कई इलाकों में जमी बर्फ - वेस्टर्न डिस्टरबेंस

रविवार को लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 8 जनवरी तक पालीवासियों को सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

9 डिग्री तक लुढ़का पारा,  frozen snow in many areas
9 डिग्री तक लुढ़का पारा

By

Published : Dec 30, 2019, 10:01 AM IST

पाली.जिले में सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा तो रविवार को लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा. मौसम विभाग की मानें तो 8 जनवरी तक पालीवासियों को सर्दी से कोई राहत नहीं मिलने की उम्मीद है.

9 डिग्री तक लुढ़का पारा

पाली में पिछले 5 दिनों में तापमान में काफी बदलाव आया है. पिछले 5 दिनों में पाली में 9 डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है.

मौसम विभाग के मुताबिक जिले का तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है. वहीं नए साल के पहले दिन बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.

पढें. पंचायत चुनाव: M-2 EVM पहुंचीं, बैलेट पेपर की भी तैयारी

मौसम विभाग के मुताबिक अफगानिस्तान के पास वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है. 31 दिसंबर की शाम को यह जम्मू कश्मीर में दस्तक दे देगा.इससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होगी तो मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी. जिससे सूखी ठंड से तो राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन ठिठुरन काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. नए साल से अगले दो-तीन दिन तक जिले का मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.

ऐसे में लगातार मौसम और तापमान में आ रही गिरावट को देखते हुए कृषि विशेषज्ञ भी किसानों को सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details