पाली. शहर सहित जिलेभर में कड़ाके की सर्दी का पहला दौर गुजरने के 2 दिन बाद रविवार रात को फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में जिले के कई इलाकों में 2 दिन हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बारिश के बाद ठंड हो बढ़ेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में एक पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में प्रवेश करेगा. इसकी वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी. कई क्षेत्रों में तो तापमान और गिरने की संभावना बनेगी. वहीं जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान कम होने की संभावना है.