राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में सर्दी का सितम, पारा 5 डिग्री से नीचे - पाली में कड़ाके की ठंड

पाली में एक बार फिर से सर्दी का प्रकोप जारी है. सोमवार को शहर में पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है.

Winter season in Pali, पाली में कड़ाके की ठंड
पाली में सर्दी का सितम

By

Published : Jan 6, 2020, 9:16 AM IST

पाली. शहर सहित जिलेभर में कड़ाके की सर्दी का पहला दौर गुजरने के 2 दिन बाद रविवार रात को फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में जिले के कई इलाकों में 2 दिन हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बारिश के बाद ठंड हो बढ़ेगी.

पाली में सर्दी का सितम

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में एक पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में प्रवेश करेगा. इसकी वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही रहेगी. कई क्षेत्रों में तो तापमान और गिरने की संभावना बनेगी. वहीं जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान कम होने की संभावना है.

पढ़ेंःधौलपुर: कड़ाके की सर्दी ने फिर बढ़ाई मुसीबत

पाली में पिछले 10 दिनों में लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पिछले दिनों पाली में 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया था. उसके बाद पाली में 12 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया. एक बार फिर से पाली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में लगातार मौसम बदलने से बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details