सोजत (पाली). कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गहलोत सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ है. वहीं प्रशासन लगातार आजमन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील भी कर रहा है. ऐसे में शनिवार को नियम उल्लघंन करने पर सोजत तहसीलदार दीपक सांखला ने एक निजी बस पर जुर्माना लगाया है.
बसों में ज्यादा सवारियां ले जाने पर जुर्माना जहां तहसीलदार की ओर से एनएच 162 मोड़ भट्टा सरहद में चोरी छुपे रात के अंधेरे में भेड़ बकरियों की तरह बसों में सवारियां भरकर ले जा रहे 2 निजी ट्रैवल्स बसों पर 21 हजार का जुर्माना लगाया है.
पढ़ें-मौसम समाचार : राजस्थान को 31 मई से मिलेगी नौतपा से राहत....जयपुर, सीकर में हवा के संग जमकर बरसे बादल, ठंडी हवाओं ने दिया सुकून
बस संचालक क्षमता से अधिक सवारियां भरकर गुजरात जा रही थी. इस दौरान तहसीलदार और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची और बसों को रुकवाया. तहसीलदार की ओर से बसों का निरीक्षण करने पर लोग भेड़ बकरियों की तरह भरे हुए थे. बसों में मजदूर किस्म के लोग थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे. बस ड्राइवरों की ओर से इन लोगों से मनमाना किराया वसूला जा रहा था. लाकडाउन के चलते उन लोगों को वापस जाने का कोई संसाधन नहीं था. जिसके बाद कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने पर तहसीलदार दीपक सांखला ने 20 हजार का चालान काटा और पाबंद कर वापस सोजत से मेड़ता भेजा.