पाली.चाय से शुरुआत कर भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जब स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया गया था, तो उनसे प्रभावित होकर पाली का एक चाय वाला भी स्वच्छता का प्रेरक बन गया. पाली में साइकिल पर चाय बेचने वाला जगदीश माली पाली को स्वच्छ करने के लिए नगर परिषद का ब्रांड एंबेसडर बनया गया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को उसने पाली को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक नया कदम उठाया है. जगदीश माली की चाय बिक्री से जो कमाई होती है, उससे 500 कपड़े की थैलियों को सीलवाया है और इन थैलियों का उसने पाली शहर में लोगों को वितरण कर लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है.
इससे पहले नगर परिषद सभापति कार्यालय में जगदीश ने अपनी थैलियों का विमोचन सभापति रेखा राकेश भाटी और उपसभापति लालचंद प्रितमानी से करवाया था. इस दौरान माली ने नगर परिषद के पदाधिकारियों को आने वाले समय में और अधिक कपड़ों की थैलियां बनवा कर लोगों में वितरण करने की बात कही है ताकि पाली को स्वच्छ और सुंदर बनाने में उसकी खुद की सबसे बड़ी भूमिका हो सके.