राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में चाय बेचने वाला जगदीश माली दे रहा शहर को स्वच्छता का संदेश - चाय बेचने वाला बना ब्रांड एंबेसडर

पाली में स्वच्छ भारत मिशन से प्रभावित होकर पाली का एक चाय वाला भी स्वच्छता का प्रेरक बन गया है. पाली में साइकिल पर चाय बेचने वाला जगदीश माली पाली को स्वच्छ करने के लिए नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं.

Pali news, message of cleanliness, पाली समाचार, स्वच्छ भारत मिशन
पाली में चाय बेचने वाले जगदीश माली दे रहे शहर को स्वच्छता का संदेश

By

Published : Dec 17, 2019, 9:15 AM IST

पाली.चाय से शुरुआत कर भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जब स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया गया था, तो उनसे प्रभावित होकर पाली का एक चाय वाला भी स्वच्छता का प्रेरक बन गया. पाली में साइकिल पर चाय बेचने वाला जगदीश माली पाली को स्वच्छ करने के लिए नगर परिषद का ब्रांड एंबेसडर बनया गया है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को उसने पाली को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक नया कदम उठाया है. जगदीश माली की चाय बिक्री से जो कमाई होती है, उससे 500 कपड़े की थैलियों को सीलवाया है और इन थैलियों का उसने पाली शहर में लोगों को वितरण कर लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है.

पाली में चाय बेचने वाले जगदीश माली दे रहे शहर को स्वच्छता का संदेश

इससे पहले नगर परिषद सभापति कार्यालय में जगदीश ने अपनी थैलियों का विमोचन सभापति रेखा राकेश भाटी और उपसभापति लालचंद प्रितमानी से करवाया था. इस दौरान माली ने नगर परिषद के पदाधिकारियों को आने वाले समय में और अधिक कपड़ों की थैलियां बनवा कर लोगों में वितरण करने की बात कही है ताकि पाली को स्वच्छ और सुंदर बनाने में उसकी खुद की सबसे बड़ी भूमिका हो सके.

यह भी पढ़ें- लापरवाहीः दुष्कर्म आरोपी ने की पीड़िता के पिता की हत्या, SHO निलंबित

जानकारी के अनुसार जगदीश माली इससे पहले भी पाली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कई ऐसे प्रेरक अभियान चला चुका है. पहले जगदीश माली ने पाली में कचरा मुक्त करने के लिए 1500 से ज्यादा कचरे के डिब्बे तैयार करवाकर पाली शहर में बैठे थे.

इसके बाद पाली में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में जगदीश माली की ओर से स्वच्छता और पाली शहर को सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग संदेश देने वाली झांकियां और कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि जगदीश माली पाली शहर में चाय बेचते समय भी लोगों को गंदगी फैलाने से रोकने का कार्य लगातार करता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details