मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ मेघवाल समाज सेवा संस्थान की ओर से विशाल प्रतिभा समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मेघवाल समाज की 211 अलौकिक प्रतिभा छात्र-छात्रओं को मोमेंटो ओर प्रशस्ति पत्र भेट कर समानित किया गया. वहीं समाज बन्धुओं द्वारा संस्थान की ओर से इस सुंदर आयोजन के लिए पूरी संस्थान सदस्यों का विशेष स्वागत कर बहुमान किया गया.
यह समारोह समाज सन्त प्रताप राम गोयल ओमजी महाराज, सन्त शिरोमणि बालपस्वी पानी बाई और समाज विशेष अतिथियों के सानिध्य में आयोजित किया गया. साथ ही इस समारोह में आयोजक कमिटी मारवाड़ मेघवाल समाज संस्थान मारवाड़ जंक्शन के द्वारा समाज की विशिष्ट विभूतियां और भामाशाहों का बहुमान किया गया.