राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वछता अभियान, स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर दी जानकारी - कोटा नगर निगम दक्षिण

कोटा नगर निगम दक्षिण की आयुक्त के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को रावतभाटा रोड स्थित नयागांव के सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वछता अभियान

By

Published : Mar 8, 2021, 3:17 PM IST

कोटा.जिले के रावतभाटा रोड स्थित नया गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत एक समारोह आयोजित किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र- छात्राओं को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी गई. वहीं एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुत कर गीला और सूखा कचरा अलग करने और कचरे को इधर-उधर नहीं फैलाने के लिए संदेश देते हुए बताया.

नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वछता अभियान

इस अवसर पर नगर निगम कोटा दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते सोमवार को रावतभाटा रोड स्थित नया गांव में स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में बताया साथ ही बच्चों को जानकारी दी गई. जिसमें किस प्रकार से घर में कचरा गीला और सूखा संग्रहण करना है और सड़क पर कचरा नहीं फैलाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए बताया.

उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. जिससे कोटा शहर स्वच्छ और लोग स्वस्थ रहेंगे. कोटा दक्षिण नगर निगम के उपमहापौर पवन मीणा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए बताया कि इस सरकारी स्कूल में सबसे ज्यादा बालिकाएं पढ़ती है और यह भी जानकारी दी गई कि इस स्कूल की बालिकाओं ने कई गोल्ड मेडल भी जीते हैं.

पढ़ें:Women's Day: बस्तर की आयरन लेडी करमजीत कौर ने बचाई कई महिलाओं की जिंदगी

इन सब को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के चलते इन बच्चों को बताया गया है कि किस प्रकार से कचरे का संग्रह किया जाता है. उन्हें बताया कि घर के अंदर भी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखकर घर में ही खाद बनाई जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को बताया कि लोगों को यह भी प्रेरित करें कि पॉलीथिन का उपयोग न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details