कोटा.जिले के रावतभाटा रोड स्थित नया गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत एक समारोह आयोजित किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र- छात्राओं को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी गई. वहीं एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुत कर गीला और सूखा कचरा अलग करने और कचरे को इधर-उधर नहीं फैलाने के लिए संदेश देते हुए बताया.
इस अवसर पर नगर निगम कोटा दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते सोमवार को रावतभाटा रोड स्थित नया गांव में स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में बताया साथ ही बच्चों को जानकारी दी गई. जिसमें किस प्रकार से घर में कचरा गीला और सूखा संग्रहण करना है और सड़क पर कचरा नहीं फैलाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए बताया.