पाली. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले की क्राइम मीटिंग ली गई. इस मीटिंग में जिले के सभी पुलिस अधिकारी और सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे. बैठक पाली के पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों में अपराध की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही पुलिस की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी चर्चा की.
इससे पहले पुलिस अधीक्षक व सभी पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में पौधरोपण भी किया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थानों में पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश देने के लिए भी कहा. सभागार में हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने सभी थाना प्रभारियों से अपने-अपने थाने में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास व थानों में पेंडिंग पड़े मामलों की जानकारी ली.