राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: पुलिस अधीक्षक ने की अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग, दिए अहम निर्देश - क्राइम बैठक आयोजित

पाली के पुलिस अधिक्षक ने मंगलवार को जिले के सभी अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों में अपराध की स्थिति की जानकारी ली और साथ ही विशेष दिशा-निर्देश दिए.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, pali news
पाली में पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ की क्राइम बैठक

By

Published : Aug 11, 2020, 3:15 PM IST

पाली. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले की क्राइम मीटिंग ली गई. इस मीटिंग में जिले के सभी पुलिस अधिकारी और सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहे. बैठक पाली के पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों में अपराध की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही पुलिस की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी चर्चा की.

इससे पहले पुलिस अधीक्षक व सभी पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में पौधरोपण भी किया. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थानों में पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश देने के लिए भी कहा. सभागार में हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने सभी थाना प्रभारियों से अपने-अपने थाने में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास व थानों में पेंडिंग पड़े मामलों की जानकारी ली.

साथ ही उन्होंने इन पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस की ओर से किए जा रहे चालान व अन्य सुरक्षा नियमों को लेकर भी अधिकारियों को सख्त रहने के लिए कहा. पाली पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में आने वाले शिकायतों को थाना स्तर पूरा करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:अब 13 अगस्त को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, खन्ना और मुरलीधर राव भी होंगे शामिल

उन्होंने सभी थाना प्रभारी से कहा कि अगर आम जनता की परेशानी थाने में ही हल हो जाती है तो उस जनता को पाली जिला मुख्यालय तक आना नहीं पड़ेगा और जनता का पुलिस पर विश्वास यूं ही बना रहेगा. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने संस्थानों में पुलिस कर्मियों की आ रही शिकायत को लेकर भी वहां के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details