पाली.सुमेरपुर डिस्कॉम की ओर से सुमेरपुर नगर पालिका कार्यालय के बिजली का कनेक्शन काटना गुरुवार को भारी पड़ गया. डिस्कॉम की ओर से नगर पालिका कार्यालय के बिजली का कनेक्शन काटने के बाद गुस्साए नगर पालिका के कर्मचारियों ने शहर का पूरा कचरा डिस्कॉम कार्यालय के आगे डाल दिया. इसके चलते डिस्कॉम कार्यालय में कर्मचारियों का प्रवेश करना भी मुश्किल हो गया. इस मामले की जानकारी जब उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार को मिली तो उन्होंने दोनों ही पक्षों को कार्यालय में बुलाया और मामले की सुनवाई की.
उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से नगर पालिका कार्यालय का बिजली का बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बाद डिस्कॉम के आगे पालिका कर्मचारियों की ओर से कचरा डाल दिया गया था.