सुमेरपुर (पाली). नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए खड़ी कांग्रेस की मंजू मेवाड़ा ने पार्टी हित में निर्दलीय से आवेदन अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने पदाधिकारियों की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन वापस लिया.
इसके बाद अब भाजपा-कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए डटे हुए हैं. जिनके हार-जीत का फैसला 26 नवंबर को शहर के समस्त 35 पार्षदों की ओर से मतदान कर किया जाएगा. पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा की आरे से वार्ड नंबर 16 की पार्षद उषा कंवर, कांग्रेस से वार्ड नंबर 18 की पार्षद परमिंदर कौर और वार्ड 11 की पार्षद मंजु मेवाड़ा ने कांग्रेस और निर्दलीय दोनों से आवेदन जमा करवाए थे. लेकिन नाम नामांकन के अंतिम दिन 22 नवंबर को कांग्रेस पार्टी ने अपना सिंबल जारी कर परमिंदर कौर को अधिकृत प्रत्याशी नियुक्त किया था. उसके बाद मंजु मेवाड़ा का कांग्रेस से भरा आवेदन सिंबल के अभाव में स्वत: ही निरस्त हो गया था.
मंजू मेवाड़ा ने वापस लिया निर्दलीय आवेदन पढ़ें: पिस्तौल की नोक पर पिछले सप्ताह दिया तीन लूट की वारदात को अंजाम, 7 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
इसके बाद शनिवार को पार्टी के समर्थन में मंजू मेवाड़ा ने अपना आवेदन वापस ले लिया है. इस मौके पर अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी रमेश अग्रवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष भलाराम देवासी, जिला महासचिव सुभाष मेवाड़ा, जिला सचिव जाफर सिलावट, जिला महामंत्री कैलाश सौलंकी आदि मौजूद रहें.
वहीं नगर पालिका चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस के विजयी 9 पार्षदों में से 5 पार्षदों सहित एक कांग्रेस समर्थित निर्दलीय पार्षद शनीवार दोपहर नगर पालिका कार्यालय पंहुचे. जहां रिटर्निंग अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और निर्वाचन प्रमाण पत्र सुपुर्द किया. वार्ड नंबर 2 से सोनलदेवी, वार्ड 7 से चतराराम, वार्ड 9 से गोविंदराम, वार्ड 10 से कमला जावा, वार्ड 19 से खुबचंद खत्री और वार्ड नंबर 26 से निर्दलीय प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार को शपथ दिलाई गई. साथ ही उन सभी छह पार्षदों को एक कार मे बिठाकर बाडेबंदी के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. इससे पूर्व कांग्रेस के 4 पार्षदों को शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंप दिए गए थे.