पाली. राजस्थान के पाली मेडिकल कॉलेज में रविवार रात को दहशत का माहौल हो गया. जहां मेडिकल कॉलेज के 15 स्टूडेंट्स की तबीयत अचानक से एक साथ खराब हो गई. जिसके चलते मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. सभी स्टूडेंट्स को सर्दी, जुकाम व बुखार ने जकड़ लिया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस से तुरंत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंची, जहां से सभी स्टूडेंट को बांगड़ अस्पताल लाया गया.
इधर इस मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सभी डॉक्टर भी अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के बाहर डॉक्टरों ने छात्र सुरेंद्र की गंभीर स्थिति देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया है. वहीं, सभी का सोमवार सुबह कोरोना सैंपल लेने के लिए कहा है. डॉक्टर ने बताया कि पिछले 2 दिनों से यह सभी स्टूडेंट सर्दी व जुकाम से पीड़ित हैं, लेकिन रविवार रात को अचानक से इन सभी की एक साथ तबियत बिगड़ गई. जिसके चलते इन सभी को बांगड़ अस्पताल लाया गया था. इनमें से 5 स्टूडेंट की तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.