राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, मिठाई की दुकान में मिला फैक्ट्री में काम आने वाला सोडा

पाली के सूरजपोल में एक मिठाई की दुकान पर चिकित्सा विभाग की ओर से अचानक छापेमारी की गई. इस दौरान अधिकारियों की ओर से मिठाई की दुकान के गोदाम की जांच की है गई, जहां उन्हें फैक्ट्रियों में काम आने वाला मीठा सोडा मिला.

pali news, rajasthan news, सूरजपोल में गोदाम की जांच, चिकित्सा विभाग की करवाई, सूरजपोल के बांगड़ अस्पताल
चिकित्सा विभाग की कार्रवाई...

By

Published : Feb 21, 2020, 11:36 PM IST

पाली.शहर में सूरजपोल के बांगड़ अस्पताल के सामने मिठाई की दुकान पर चिकित्सा विभाग की ओर से गुरुवार रात को अचानक छापेमारी की गई. इस छापेमारी में सीएमएचओ डॉक्टर आरपी मिर्धा सहित फूड इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारियों ने मिठाई की दुकान के गोदाम की जांच की है.

चिकित्सा विभाग की कार्रवाई...

जहां उन्हें फैक्ट्रियों में काम आने वाला मीठा सोडा मिला. साथ ही खाद्य सामग्री गुणवत्ता युक्त नहीं मिले. ऐसे में लंबी कार्रवाई के बाद में विभाग की ओर से मिठाई की दुकान को सील कर दिया गया. इस कार्रवाई के होने से रात को दुकान मिठाई की दुकान के आगे खासी भीड़ लग गई.

पढ़ेंःसुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे

मिठाई की दुकान पर की गई कार्रवाई में फैक्ट्री में धुलाई के काम आने वाला सोडा मिठाई बनाने में काम लिया जा रहा था. यह देख टीम भी चौक गई. यह सोडा टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम आता है और उसी से यहां लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा था.

मिठाई को केसर का रंग देने के लिए उसमें मिलावटी रंग मिलाया जा रहा था. सभी मिठाइयों में यह रंग लगा था. इसके अलावा यहां मिलावट करने के सामान का स्टॉक भी मिला. टीम बेसमेंट में गई तो वहां पुराने पड़े मावा की स्थिति देख दंग रह गई. इतना ही नहीं खुले में पतासे रखे हुए थे. उसके आसपास से छिपकलियां घूम रही थी. वहीं मुरमुरा ऊपर मकड़ी के जाले थे और मेरे में इलिया दिखाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details