राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, दो घायल - पाली में पत्थरबाजी में दो लोगों की मौत

पाली में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें दो घायल हो गए, पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है.

दो पक्षों में पत्थरबाजी, Stonewalling on two sides
दो पक्षों में पत्थरबाजी

By

Published : May 18, 2021, 10:13 AM IST

पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले जंगीवाड़ा में दो पक्षों में बच्चों की बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला करने लग गए. इस मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.

दो पक्षों में पत्थरबाजी

वहीं पुलिस ने विवाद और भी बढ़ने की आशंका को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया. इस हमले में दोनों ही पक्षों के दो युवक घायल हुए हैं. जिन्हें पुलिस ने बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जंगीवाड़ा के नाइयों की गली में रहने वाले जाकिर खान ने 2 दिन पूर्व ही मोहल्ले में रहने वाले बच्चों से झगड़ा किया था.

इस बात से नाराज बच्चों के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी. इस बात को लेकर सोमवार रात को जाकिर सहित कुछ लोगों ने गली में रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद कर दिया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. इस विवाद को लेकर पूरी गली में दहशत सी मच गई थी.

पढ़ेंःगुजरात तट से टकराया तूफान तौकते, सैकड़ों पेड़ उखड़े, बिजली बाधित

इस पत्थरबाजी में घर वाला जाव निवासी रिजवान पुत्र साकिर गौरी और महावीर नगर कच्ची बस्ती निवासी हनान पुत्र मनान नेवरी घायल हुए हैं. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जाकिर नाम के एक युवक को हिरासत में भी लिया है. हालांकि देर रात तक इस संबंध में दोनों ही पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details