राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः कब्रिस्तान में मिले चोरी हुए कम्प्यूटर उपकरण - कब्रिस्तान में मिले कम्प्यूटर उपकरण

पाली के बाली में रविवार को एक चौकाना वाला मामला सामने आया है. जहां कब्रिस्तान से पुलिस को एक महीने पहले चोरी हुए कम्प्यूटर के उपकरण बरामद हुए.

computer equipment found cemetery, कब्रिस्तान में मिले कम्प्यूटर उपकरण
कब्रिस्तान में मिले चोरी हुए कम्प्यूटर उपकरण

By

Published : Apr 19, 2020, 9:57 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:16 PM IST

बाली (पाली). जिले के देसूरी थानांतर्गत कोटडी-ढालोप मार्ग स्थित कब्रिस्तान में स्कूल से चोरी किए गए आठ कम्प्यूटर सेट, दो प्रिंटर में से एक प्रिंटर, दो माउस और एक की-बोर्ड मिले हैं. चोर यह उपकरण लेकर भागे थे.

जानकारी के अनुसार रविवार को गांव के ही एक मदारी जाति के व्यक्ति की मौत के बाद उसे दफनाते वक्त मौजूद परिजनों ने वहां झाड़ी में कपड़े से लिपटे पड़े कार्टन को देखा तो स्कूल स्टाफ को इत्तला दी. सूचना पर विद्यालय के कोरोना ड्यूटी मे लगे अध्यापक, प्रधानाचार्य और ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- जालोर में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, तपती धूप में एसपी कर रहे मॉनिटरिंग

वहीं कपड़ा हटाकर देखने पर उसमें एक प्रिंटर, एक की-बोर्ड, दो माउस, दो डाटा केबल और दो पिन केबल पड़े मिले. सूचना पर जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल ओटाराम और बीट प्रभारी पिंटूलाल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. बाद में उक्त सामग्री अपने कब्जे में ले ली.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्टः कोरोना के 'मांद' में घुसकर जिंदगियां बचा रहे ये योद्धा

इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मण सिंह ढालोप, प्रधानाचार्य गलाराम परिहार, व्याख्याता ताराचंद भादरू, मोहनलाल मेघवाल, मगाराम, रमेश कुमार दहिया, ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल चौहान, उपसरपंच बाबूलाल, प्रकाश कुमार, मोहनलाल मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details