राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में हलचल हुई तेज, जिलाध्यक्ष ले रहे बैठक - कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास

निकाय चुनाव पाली नगर परिषद और सुमेरपुर नगर पालिका में होने वाले हैं. इन चुनावों में टिकट वितरण को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कमेटी पाली शहर की बैठक हुई. बैठक में सभी जनप्रतिनिधि चेहरों ने अपने आवेदन कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के सामने पेश किए.

पाली नगर परिषद, pali latest news, सुमेरपुर नगर पालिका

By

Published : Oct 29, 2019, 7:53 PM IST

पाली.निकाय चुनाव को लेकर राजनीति के दोनों ही बड़े खेमों में हलचल तेज हो चुकी है. इस हलचल का असर पाली जिले में भी नजर आ रहा है. निकाय चुनाव इस बार पाली नगर परिषद और सुमेरपुर नगर पालिका में होने वाले हैं.

मंगलवार को कांग्रेस कमेटी पाली शहर की हुई बैठक

वहीं, इन चुनावों में टिकट वितरण को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कमेटी पाली शहर की बैठक हुई. इस बैठक में पाली के 65 वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए अलग-अलग जनप्रतिनिधि चेहरों ने अपने आवेदन कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के सामने पेश किए.

बता दें कि चुन्नीलाल चाड़वास ने इन सभी आवेदनों को लेकर अपने पास सुरक्षित रखा और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों के साथ फीडबैक लेने के बाद अंतिम टिकट नाम की घोषणा की बात कही है. हालांकि यह बैठक एक गोपनीय तौर पर हुई और आवेदन भी गोपनीय तौर पर दिए गए. लेकिन, कांग्रेस पदाधिकारियों में यह चर्चा जरूर है कि अगले एक या दो दिन में कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट पाली नगर परिषद के लिए जारी कर देगी.

पढ़ें- 4 नवंबर को होगी आरसीए की पहली AGM, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास की माने तो उन्होंने बताया कि अभी किसी भी पदाधिकारी को टिकट देने का वादा नहीं किया गया है. अभी कांग्रेस प्रदेश कमेटी की ओर से दिए निर्देशों के अनुसार पाली व सुमेरपुर से आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं के आवेदन इकट्ठे किए जा रहे हैं.

इन सभी के नामों को प्रदेश कमेटी को भेजा जाएगा और वहां से फीडबैक मिलने के बाद अलग-अलग टिकटों के नामों की घोषणा की जाएगी. हालांकि कांग्रेस के पदाधिकारियों में अंदर ही अंदर कई चेहरों के टिकट फाइनल होने की चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं. लेकिन जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास ने इसे सिरे से इनकार करते हुए कमेटी के फैसले को अंतिम फैसला बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details