पाली.जिले के रोहट थाना क्षेत्र के मालवा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच चल रहे पुराने जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में टकरा गए. देखते ही देखते दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया. एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष की महिलाओं को लाठियों से बेरहमी से पीटा गया. जिसके चलते महिलाएं घायल भी हो गए.
इस पूरे घटनाक्रम का ग्रामीणों ने वीडियो बना दिया. शनिवार को देर रात को इस वीडियो का पुलिस के सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रोहट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्या देवी बेवा जेठूदान वैष्णव और उसके जेठ के पुत्र गोपाल के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था.