राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में टीबी उन्मूलन पर मंथन, जरूरी निर्देश दिए गए

पाली में स्टेट टास्क फोर्स की बैठक रविवार को आयोजित हुई. इस बैठक में अधिकारियों ने प्रत्येक जिले से अधिकारियों की तरफ से टीबी रोग को लेकर जारी कराई गई रिपोर्ट पर चर्चा की और फीडबैक लिया.

स्टेट टास्क फोर्स की बैठक, State Task Force Meeting
स्टेट टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Feb 23, 2020, 7:18 PM IST

पाली. देशभर में टी.बी उन्मूलन को लेकर चलाई जा रही कवायद में राजस्थान में गठित की गई स्टेट टास्क फोर्स की बैठक रविवार को पाली में आयोजित हुई. इस बैठक में राजस्थान के सभी जिला टीबी अधिकारी, सभी एसटीएफ और एसडीओ ने भाग लिया.

स्टेट टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

इस बैठक में अधिकारियों ने प्रत्येक जिले से अधिकारियों की तरफ से टी.बी रोग को लेकर जारी करवाई गई रिपोर्ट पर चर्चा की और फीडबैक लिया. साथ ही अधिकारियों ने प्रत्येक जिलेवार अधिकारियों को टी.बी रोग उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े आवश्यक निर्देश भी दिए.

पढ़ेंःकम होती इम्यूनिटी और बदलती लाइफ स्टाइल बन रही टीबी की वजह : डॉ. वीके जैन

इस बैठक में भाग लेने आए टास्क फोर्स के चेयरमैन ने बताया कि प्रत्येक तीन माह में स्टेट टास्क फोर्स की मीटिंग अलग-अलग जगह आयोजित होती है. इस बैठक में प्रत्येक हो रहे कार्य के बारे में चर्चा की जाती है. इस बैठक में प्रत्येक जिले से आए अधिकारियों ने अपने जिले की टीबी उन्मूलन को लेकर विस्तृत रिपोर्ट बताई. कई जिलों में टी.बी के रोगियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

पढ़ेंःबाली: नाड़ोल में मिली अधजली लाश, मृतक के भाई ने की शिनाख्त

साथ ही सरकार की ओर से टी.बी रोगियों के लिए 500 रुपए पेंशन योजना के संबंधित हो रहे कार्यों का विवरण को भी बताया गया. सभी जिलों से आए अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि धीरे-धीरे टी.बी को लेकर लोग काफी जागरूक हो रहे हैं. साथ ही अपना उपचार कराने में पूरी तरह सतर्क हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details