पाली.जिले के मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तरीय श्वास रोग विषय पर कॉन्फ्रेंस होगा. इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए राजस्थान सहित भारत के कई जाने-माने रोग विशेषज्ञ पाली पहुंच चुके हैं. इस दौरान डॉक्टर श्वास रोग से संबंधित अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. साथ ही फेफड़ों की बीमारी और सीलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारियों की नई चिकित्सा पद्धति के बारे में चर्चा होगी. इस प्रदेश स्तरीय कॉन्फ्रेंस को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से पिछले कई दिनों से लगातार तैयारियां की जा रही हैं.
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल केसी अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक शिक्षक, रेजीडेंट चिकित्सक सहित लगभग 400 विशेषज्ञ भाग लेंगे. इस सम्मेलन का उद्घाटन 22 फरवरी को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्रिंसिपल डॉ. एस एस राठौड़ करेंगे. साथ ही इसी दिन से प्रदेशभर से आए डॉक्टर अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे.