राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 22, 2020, 8:58 AM IST

ETV Bharat / state

श्वास रोग पर राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस आज, विख्यात डॉक्टर पेश करेंगे शोधपत्र

पाली के मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तरीय श्वास रोग विषय पर दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस होगा. इसमें राजस्थान सहित भारत के कई जाने-माने रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे. इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर श्वास रोग पर अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे.

State level conference on respiratory diseases, श्वास रोग पर राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस
पाली में श्वास रोग पर राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस

पाली.जिले के मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तरीय श्वास रोग विषय पर कॉन्फ्रेंस होगा. इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए राजस्थान सहित भारत के कई जाने-माने रोग विशेषज्ञ पाली पहुंच चुके हैं. इस दौरान डॉक्टर श्वास रोग से संबंधित अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. साथ ही फेफड़ों की बीमारी और सीलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारियों की नई चिकित्सा पद्धति के बारे में चर्चा होगी. इस प्रदेश स्तरीय कॉन्फ्रेंस को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से पिछले कई दिनों से लगातार तैयारियां की जा रही हैं.

पाली में श्वास रोग पर राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल केसी अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक शिक्षक, रेजीडेंट चिकित्सक सहित लगभग 400 विशेषज्ञ भाग लेंगे. इस सम्मेलन का उद्घाटन 22 फरवरी को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्रिंसिपल डॉ. एस एस राठौड़ करेंगे. साथ ही इसी दिन से प्रदेशभर से आए डॉक्टर अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे.

इस कॉन्फ्रेंस में लखनऊ मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष और नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी, अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज श्वास रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आर एम सोलंकी और डॉ. विनोद गर्ग भी भाग लेंगे. साथ ही विशेषज्ञ अपने अनुभव को साझा करेंगे.

यह भी पढ़ें-पालीः चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, मिठाई की दुकान में मिला फैक्ट्री में काम आने वाला सोडा

वहीं इस दौरान डॉ. एस के लोहारिया, डॉ. पी आर गुप्ता, डॉ. वीके जैन, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. एसके सरकार, डॉ. एनके जैन सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक भाग लेंगे. इस सम्मेलन में 4 चिकित्सक शिक्षक डॉ. केसी अग्रवाल को डॉ. एसके सरकार ओरेशन अवॉर्ड, डॉ. नरेंद्र खीपल को डॉ. डी एन शर्मा ओरेशन अवॉर्ड, डॉ. रमाकांत दीक्षित को डॉ. एस एन कोड ओरिसन अवार्ड से नवाजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details