पाली.प्रदेश में लॉकडाउन का 17वां दिन है. लॉकडाउन ने दिहाड़ी मजदूरों के सामने आर्थिक संकट पैदा कर दिया है. जिले में कपड़ा उद्योग में काम करने वाले मजदूर अब अपने परिवार का पेट पालने के लिए ठेले पर सब्जी बेच रहे हैं. ऐसे में एकाएक शहर में सब्जी के ठेलों की संख्या बढ़ गई है.
पूरे देश में लॉकडाउन के चलते जिले में भी दिहाड़ी मजदूरों की माली हालत खराब होने लगी है. पिछले 17 दिनों से दिहाड़ी मजदूर अपने घरों में ही बैठे हैं. इन मजदूरों को कोई भी रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में परिवार को पालने के लिए अब वह अपने घर से कोई भी रोजगार करने के लिए बाहर निकलने लगे हैं. इसके तहत प्रशासन ने आवश्यक सामग्रियों की दी गई छूट के चलते अब मजदूरी करने वाले और अन्य लोग सब्जी और फल बेचने लगे हैं. ऐसे में पिछले 10 दिनों में पाली में सब्जी फलों को बेचने वाले लोगों की तादाद अचानक से बढ़ चुकी है. हर गली मोहल्ले में अब लोग सब्जी व फलों के ठेले लगाने लगे हैं. शहर में औसतन 400 ठेले लगने शुरू हो गए हैं.
यह भी पढे़ं.पाली: फर्जी हॉस्पिटल पर सुमेरपुर पुलिस की कार्रवाई, जब्त किए उपकरण