पाली.अपनों से मिलने की चाहत तो हर कोई रखता है, लेकिन सड़कों पर घूमने वाले मानसिक विक्षिप्त लोगों को अपनों से कौन मिलाए. भूख, गंदगी, बदहाली में जीने वाले ये लोग अपनों से कब बिछड़े थे, किसी को पता नहीं, इनके अपने भी इन्हें ढूंढ रहे हैं या नहीं इसका भी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. लेकिन इन लोगों के लिए भी अपना बनकर कर कोई आया. अपनों को अपनों से मिलाने की मुहिम चला रहे अपना घर ने पाली में कुछ ऐसी की मिसाल पेश की है. इस संस्था ने इस तरह के लोगों को प्रभु का दर्जा दिया.
यहां इन प्रभु का ख्याल रखने के साथ ही उनका अच्छा उपचार भी करवाया जाता है, जिससे कि वह दुरुस्त होकर अपनों का पता बताने में सक्षम हो सकें. इनकी मदद से अपना घर इनके परिजनों से मिलाने में सफल हो सके.
अपनों से अब तक 232 प्रभु को मिलवाया
पाली में अपना घर स्थापित होने के बाद में अब तक 263 प्रभु को यहां पर लाया जा चुका है. इन 263 प्रभु में से 232 प्रभु को देश के अलग-अलग कोने से इनके परिवार को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया है. संस्था के पदाधिकारियों की माने तो यहां पर ज्यादातर सड़कों पर बदहाली में घूमने वाले प्रभु को यहां लाकर उन्हें सुव्यवस्थित किया जाता है. सप्ताह में डॉक्टरों से उचित उपचार करवाया जाता है और पौष्टिक आहार देकर उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने की कोशिश की जाती है. इनकी देखरेख के लिए संस्था हर संभव प्रयास करती है.