पाली. जिले के बाली उपखण्ड में एसपी आनंद शर्मा द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने जिले में बाइक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश किया हैं. इसके लिए एसपी ने पाली एएसपी बृजेश सोनी व बाली सीओ हिमांशु जांगिड़ के नेतृत्व में सादड़ी थाने के एसएचओ राज दीपेंद्र, एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल कमल कुमार,कांस्टेबल सुंदरलाल व ओमप्रकाश की विशेष टीम गठित की थी.
पिछली 10 अगस्त को हेमावास पुत्र भूराराम खारवाल ने सादड़ी पुलिस को रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया था कि परशुराम महादेव दर्शन करते वक्त उसकी बाइक पार्किंग से कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया. पुलिस ने भादस की धारा 379 में इस मामले को प्रकरण संख्या 171 पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. टीम घटना स्थल के निरीक्षण मार्गों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई.
पढ़ेंःपाली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
पुलिस के अनुसार इस मामले में दो आरोपी फालना थानांतर्गत माताजी वाड़ा निवासी फुआराम पुत्र सवाराम देवासी और बमणिया निवासी प्रकाशनाथ पुत्र जोगनाथ को धर दबोचा है. आरोपियों ने कुल पांच वारदातों को कबूल लिया है. ये आरोपी भीड़भाड़ वाली जगहों पर बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा ले जाते थे. पुलिस ने इनसे चोरी की गई पांच बाइक बरामद की है. इन आरोपियों को पकड़ने में एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल कमल कुमार व कांस्टेबल सुंदरलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल अचलाराम व रमेश ने भी सहयोग किया.
पढेंःचंदन तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को सादड़ी न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने प्रकाशनाथ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.