पाली.मेहंदी उत्पादन को लेकर सोजत रोड ग्राम पंचायत की जिले में अलग पहचान है. यहां पैदा होने वाली मेहंदी का रंग पूरे विश्व में हाथों में नजर आता है. वहीं इस बार सोजत रोड कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी व्यवस्थाओं के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जा रहा है. यहां पिछले 3 माह में संक्रमण रोकने के लिए जो भी व्यवस्थाएं हुई, वो पूरे जिले में सराहनीय साबित हो रही हैं.
जिले में लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रवासी सोजत रोड गांव में ही लौटे थे. यहां प्रवासियों के आने का आंकड़ा देखकर ग्राम पंचायत प्रशासन खासा चिंतित नजर आ रहा था. इन प्रवासियों से गांव में संक्रमण ना फैले, इसको लेकर लॉकडाउन के साथ ही ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने मिलकर ऐसी व्यवस्था की, जिससे गांव में एक भी स्थानीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में नहीं आया. ऐसे में लॉकडाउन के 3 माह बाद भी सोजत रोड ग्राम पंचायत पूरी तरह से सुरक्षित है.
सोजत रोड ग्राम पंचायत की सरपंच लक्ष्मी कच्छावा ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद उनके पास प्रवासियों के आने की सूचना शुरू हो गई थी. साथ ही यह भी बताया गया था कि प्रवासियों के साथ ही संक्रमण का खतरा भी गांव की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में ग्राम पंचायत ने बैठक बुलाकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की और गांव में यह संक्रमण न फैले इस को लेकर सभी से राय मांगी गई. इस मामले के तहत सभी ग्रामीणों ने प्रवासियों को गांव से बाहर ही रखने का निर्णय लिया.
इसके चलते गांव के कई भामाशाह के सहयोग से 5 से ज्यादा क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए. इन सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से आ रहे प्रवासियों को ठहराया गया. चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से घर लौट रहे प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. करीब 14 दिन क्वॉरेंटाइन रखने के बाद इन प्रवासियों को अपने परिवार से मिलने दिया गया. इस एक प्रयास का नतीजा ग्राम पंचायत में साफ तौर पर नजर आया और ग्राम पंचायत एक भी स्थानीय कोरोना की चपेट में नहीं आया.
पढ़ें-Fathers Day Special : पापा हैं न, हर मुकाम पा लूंगी...जानिए एक बेटी की बुलंद हौसलों की कहानी
ग्राम पंचायत में इस संक्रमण को रोकने के लिए और भी कई प्रयास किए गए. जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से काफी सराहना मिली. संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन के चलते ग्राम पंचायत व गांव के युवाओं की ओर से ग्रामीणों को सुरक्षित रहने का संदेश देने के लिए अलग-अलग कई प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. साथ ही गांव की स्वच्छता को लेकर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाए.