पाली.प्रदेश ही नहीं देश भर में पाली लोगों की सेवाभाव के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार जिले के भामाशाहों ने जो पहल की वह इस संक्रमण काल के दौरान निश्चित ही सराहनीय है. इसकी पहल की है पाली विधायक ज्ञानचंद पारख ने. विधायक ज्ञानचंद पारिख ने जिले के लोगों को कोरोना संक्रमित मरीजों एवं उनके परिजनों की सेवा के लिए प्रेरित किया. इसका असर भी दिखने लगा है सबसे बड़ी बात यह रही है कि पाली में जो भामाशाह उभर कर आ रहे हैं, वह ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज ही थे.
खास बात यह है कि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ये दूसरों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा भी डोनेट कर रहे हैं और मरीजों के लिए और बेहतर व्यवस्था हो सके इसके लिए आर्थिक सहयोग भी दे रहे हैं. पाली विधायक की ओर से शुरू की गई इस पहल की जानकारी सरकार और अन्य जिलों में पता चली तो सभी जगह विधायक के इस प्रयास की प्रशंसा की गई. ईटीवी भारत ने भी विधायक ज्ञानचंद के इस प्रयास के बारे में बातचीत की.
यह भी पढ़ें:SPECIAL: बीकानेर में कोरोना के आंकड़े डराने वाले, हर दिन बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
पाली में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिले में संक्रमण की स्थिति इस प्रकार थी कि सितम्बर में मरीजों को बेड भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऑक्सीजन सिलेंडर की भी कमी होने लगी थी. प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई थी. मरीजों के लिए पूरी तरह से व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. ऐसे में इस दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख ने एक पहल की. इन संक्रमित एवं सीरियस मरीजों की विधायक ज्ञानचंद पारख ने मदद की. उन सभी मरीजों को विधायक ने दूसरे मरीजों की सेवा के लिए आगे आने को प्रेरित किया और विधायक की अपील काफी कारगर साबित हुई.