पाली. जिले के नए पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने रविवार को पाली के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सदर थाने का निरीक्षण किया. सदर थाने पहुंचने पर उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उसके बाद थाना प्रभारी कार्यालय में उन्होंने थाने की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में हवालात में बंद कैदियों से बात की और माल खाने का निरीक्षण किया.
पुलिस अधीक्षक रावत ने पुलिसकर्मियों से हथियार चलाने और हथियार के बारे में भी सवाल जवाब किए. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने सदर थाने का निरीक्षण करते हुए पुलिस जवानों से रात्रि गश्त और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में भी सवाल जवाब किए. इसके साथ ही रिकॉर्ड खाने में किस प्रकार से रिकॉर्ड मेंटेन होता है, उसके बारे में भी जानकारी ली.