राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटे को मृत मान परिवार ने कर दिया था अंतिम संस्कार, वो जब खुद घर लौटा तो परिवार की खुशियों का नहीं रहा ठिकाना - railway track

पाली जिले में एक युवक की गलत शिनाख्त होने की वजह से एक परिवार के सदस्यों ने उसे अपना बेटा मानकर सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इसके कुछ ही दिनों बाद वह युवक लौट आया, जिसकी मौत मानकर परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. उसे अपनी आंखों के सामने देख परिजनों को एकबार हैरानी हुई. लेकिन उसके बाद उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उसका माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. वहीं गांव वाले भी आश्चर्यचकित रह गए. युवक प्रकाश भिलातों का बडिया, रतनपुरा, ब्यावर का रहने वाला है.

family cremated, railway track, अंतिम संस्कार

By

Published : Oct 7, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 6:16 PM IST

पाली.जिले में एक हादसे में मारे गया एक युवक की जेब से मिले आधार कार्ड को पहचानकर गलत शिनाख्तगी के कारण एक युवक के परिजनों ने अपना बेटा मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. उसके बारहवें की रस्म भी अदा कर दी गई थी. लेकिन वो बेटा कुछ ही दिन वापस उनके घर पहुंचा तो परिजन और ग्रामीण एकबारगी हैरान रह गए. लेकिन बेटे के सकुशल घर लौटने को लेकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. दरअसल, ये मामला पाली और अजमेर जिले की सीमा पर आने वाले गांव भिलातो का बाड़िया, रतनपुरा, ब्यावर का है.

बेटा जब घर लौटा तो परिजनों की खुशियों का नहीं रहा ठिकाना

बता दें कि एक परिवार के इकलौते पुत्र के मौत की खबर जोधपुर पुलिस ने उन्हें दी. पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया था. शव क्षत-विक्षत होने के कारण परिजन भी उसकी ठीक से पहचान नहीं कर पाए थे. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर उसका बारहवां भी कर दिया था. तभी अचानक बारहवें के बाद चौथे दिन उस परिवार का बेटा घर लौट आया. गांव लौटते ही पूरा गांव आश्चर्यचकित रह गया. यह घटना की इस समय पाली और अजमेर दोनों जिलों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ें- जल्द TSP क्षेत्र की विवाहित महिलाओं को भी मिल सकेगा आरक्षण का लाभ, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

दरअसल, 17 सितम्बर को जोधपुर के मंडोर के मगराज जी कांटा का स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक के पेंट की जेब से एक आधार कार्ड मिला था. जो भिलातों का बडिया, रतनपुरा, ब्यावर निवासी प्रकाशसिंह पुत्र नारायणसिंह रावत का था. इस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद उन्हें बुला शव उनके सुपुर्द कर दिया था. परिजन भी मृतक का शव लेकर घर आ गए और अंतिम संस्कार सहित सभी सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार सभी बारहवें तक की सभी क्रियाओं का निर्वहन किया.

पढ़ें- उदयपुर में CM गहलोत ने की जनसुनवाई, समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

इसी बीच गांव के रहने वाले कालूराम का सामना जोधपुर में उसी प्रकाश से हो गया, जिसे मृत मान उसका अंतिम संस्कार तक कर दिया गया था. वह उसे देख कर अचंभित हो गया. तुरंत उसने प्रकाश के पिता और भाई को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर वे जोधपुर पहुंचे और प्रकाश को जीवित देख वे अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए. प्रकाश ने बताया कि उसका आधार कार्ड 2 माह पूर्व गुम हो गया था. शायद वह आधार कार्ड उस युवक को मिल गया हो. इसी के चलते गलतफहमी के कारण पुलिस ने शव प्रकाश का समझ उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था.

Last Updated : Oct 7, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details