राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: पारिवारिक रंजिश के चलते पूर्व सरपंच के पुत्र की हत्या - पाली में पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या

पाली के सोनाई माझी गांव के पूर्व सरपंच के पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस से हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Pali news  राजस्थान हिंदी न्यूज
पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या

By

Published : Aug 9, 2020, 1:44 PM IST

पाली. सदर थाना क्षेत्र सीमा के सोनाई माझी गांव में शनिवार रात को पारिवारिक रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले के बाद हमलावर घायल को मौके पर ही छोड़कर भाग गए. घायल को रात भर किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.

पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या

रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस हत्या की सूचना मिलने के बाद सुनाई माझी गांव के ग्रामीणों की भीड़ भी वहां लग गई. पुलिस अब इस मामले में हमलावर आरोपियों की तलाश कर रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सोनाई माझी के पूर्व सरपंच राजू सिंह के पुत्र नाहर सिंह शनिवार रात को सोने माझी गांव की सीमा के बाहर स्थित एक शराब के ठेके पर गया हुआ था.

यह भी पढ़ें.बड़ी खबरः जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने खाया जहर, 11 की मौत

इस दौरान बताया जा रहा है की उसी गांव में रहने वाले उनके पारिवारिक सदस्यों ने उस पर हमला कर दिया. देर रात को हमला होने के कारण इस हमले की सूचना किसी को नहीं मिल पाई और हमलावर नहर सिंह मौके पर ही छोड़कर सभी हमलावर फरार हो गए.

वहीं घायल रात भर मौके पर पड़ा रहा, इसी कारण उसकी मौत हो गई. इस हत्या के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने पुलिस के सामने जल्दी हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. सदर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमलावर आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details