मारवाड़ जंक्शन (पाली). उपखण्ड क्षेत्र की 48 ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा लगवाए लाखों रुपए की लागत से लगवाए गए सोलर सिस्टम अधिकांश पंचायतों में 2 साल से बंद पड़े है. जिससे उपभोक्ता और पंचायत कर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोलर सिस्टम पर अंकित टोल फ्री नम्बरों पर बार-बार काल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा. 48 ग्राम पंचायतों के दो तिहाई ग्राम पंचायतों में यह सोलर सिस्टम पूर्णतया नकारा साबित हो रहे हैं और बंद पड़े हैं.
मारवाड़ जंक्शन : अधिकांश पंचायतों में 2 सालों से बंद पड़े है सोलर सिस्टम
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में अधिकांश पंचायतों में 2 सालों से सोलर सिस्टम बंद पड़े है. जबकि सरकार ने लाखों रुपए की लागत से ये सोलर सिस्टम लगवाए थे. लेकिन बंद पड़े होने की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
बंद पड़े ग्राम पंचायतों के सोलर लाइट प्लांट, पाली समाचार, मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड, पाली सौलर सिस्टम, solar light plant of closed gram panchayats, pali news, marwar junction subdivision, poly solar system
यह भी पढ़ें- पाली: नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण
बार-बार उच्च अधिकारियों और जिला मुख्यालय पर भी संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिये गये, परंतु आज के दिन तक सिस्टम को ठीक नहीं किया गया. यह लाखों रुपए की लागत से लगाए गए सोलर प्लांट बंद पड़े हैं. जिससे पंचायत कर्मियों रोजगार सहायकों ग्राम विकास अधिकारियों तथा उपभोक्ताओं को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं.