राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sojat Road Accident: सोजत के एनएच 162 पर अनियंत्रित ट्रोला होटल में घुसा, 1 की मौत...7 अस्पताल में भर्ती - one died and 7 injured in sojat accident

पाली के सोजत में एक अनियंत्रित ट्रोला सोमवार को होटल में घुस गया. हादसे (Sojat Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

Sojat Road Accident
सोजत में हादसा

By

Published : Dec 27, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 8:13 PM IST

सोजत (पाली).सोजत के एनएच 162 सांडिया क्षेत्र में एक ट्रोला अनियंत्रित होकर पोल से टकराते हुए एक होटल में घुस गया. हादसे के दौरान (Sojat Road Accident) होटल में मौजूद लोग भी ट्रोले की चपेट में आ गए. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि जबकि 7 लोग घायल one died and (7 injured in sojat accident) हो गए.

हादसे की सूचना पर सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जाखड़ मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय अस्पताल भेजा.जानकारी के अनुसार सामने से सवारियां से भरा पिकअप वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रोला अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसा.

सोजत में हादसा

पढ़ें.कोटा में यूआईटी टीम पर पथराव : कार्रवाई से आक्रोशित हो गए क्रेशर बस्ती के लोग...मौके से बैरंग ही भागी टीम

दुर्घटना की सूचना पर सोजत विधायक शोभा चौहान और नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम राजकीय अस्पताल पहुंचे. हादसे में घायल दो गम्भीर लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सोजत पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 8:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details