राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में SOG की नकल गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कोचिंग संचालक गिरफ्तार

प्रदेशभर में एसओजी की ओर से नकल गिरोह के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. बता दें कि एसओजी ने पाली शहर में कार्रवाई करते हुए आकाश कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस संचालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

एसओजी कार्रवाई न्यूज, आकाश कोचिंग सेंटर न्यूज, SOG Action News, Akash Coaching Center News

By

Published : Aug 25, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 10:09 PM IST

पाली. प्रदेशभर में एसओजी की ओर से नकल गिरोह पर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. एसओजी ने शहर में कार्रवाई करते हुए आकाश कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एसओजी ने आकाश कोचिंग सेंटर के मालिक को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित मदद करने की प्रलोभन देकर रुपए प्राप्त करने की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एसओजी ने आकाश कोचिंग सेंटर के संचालक को किया गिरफ्तार

वहीं एसओजी ने आरोपी के कोचिंग सेंटर की भी जांच की जहां से एसओजी को भारी मात्रा में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, स्टांप, चेक, और हिसाब किताब की रजिस्टर बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार एसओजी की टीम ने सूचना इकट्ठा करने के लिए पाली के सोजत सिटी में संचालित हो रहे आकाश कोचिंग सेंटर की जांच की. बता दें कि सुशील ने अपने गिरोह के साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे विद्युत विभाग, रेलवे, एनटीपीसी, और सेना भर्ती परीक्षा आदि में भर्ती के नाम पर तथा नकल कराने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपए एकत्रित किए थे.

पढ़ें- CBI जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी फौजी की पत्नी, साथी जवानों पर लगाया हत्या का आरोप

बता दें कि सुशील शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एसओजी की टीम ने एक डिकोए तैयार किया, जिसने सुशील शर्मा से संपर्क किया. जिसमें 25 अगस्त को जोधपुर में आयोजित आर्मी भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में पास कराने की अनुचित मदद करने के बदले उसने 3 लाख रूपए की मांग की. वहीं डिकोए से पहले किस्त के रूप में 15 हजार रूपए नगद प्राप्त करते समय एसओजी की टीम ने कोचिंग संचालक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसओजी की टीम ने आकाश कोचिंग सेंटर की तलाशी लेने पर कोचिंग सेंटर से भारी मात्रा में प्रवेश पत्र और हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद किए. वहीं एसओजी संचालक को अपनी हिरासत में लेकर जयपुर रवाना हो गई है.

Last Updated : Aug 25, 2019, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details