जैतारण (पाली).जिले की रायपुर उपखण्ड के जेतपुरा के गुंदा का बाडीया के तीन अनाथ मासूमों के जीवन का सहारा जैतारण के समाजसेवी बन रहे हैं. करीब 6 सालों से उनके लालन-पालन में हर तरह की सहायता कर रहे हैं. साथ ही हर दो माह में उनके घर पहुंच कर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जेतपुरा के गुंदा का बाडिया निवासी कैलाश सिंह 10 वर्ष, प्रभु सिंह 11 वर्ष, सुरेश सिंह 8 वर्ष के माता लक्षमी देवी की वर्ष 2015 और पिता मिट्ठू सिंह की वर्ष 2011 में ही मौत हो गई थी. तीनों मासूमों के सिर से माता-पिता का साया उठने के बाद उनके भरण-पोषण का संकट पैदा हो गया था.