राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैतारण के समाज सेवी बने अनाथ बच्चों का सहारा, 'मित्र मंडली' के सहयोग से कर रहे मदद - जेतपुरा के अनाथ बच्चे

पाली के जैतारण में समाज सेवी मनोज कुमार तीन अनाथ मासूमों के जीवन का सहारा बन गए हैं. 'मित्र मंडली' के सहयोग करीब 6 सालों से हर दो माह में उनके घर खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं.

jaitaran news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, जैतारण के समाज सेवी, पाली की खबर
अनाथ बच्चों का सहारा

By

Published : Jul 7, 2020, 3:45 PM IST

जैतारण (पाली).जिले की रायपुर उपखण्ड के जेतपुरा के गुंदा का बाडीया के तीन अनाथ मासूमों के जीवन का सहारा जैतारण के समाजसेवी बन रहे हैं. करीब 6 सालों से उनके लालन-पालन में हर तरह की सहायता कर रहे हैं. साथ ही हर दो माह में उनके घर पहुंच कर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार जेतपुरा के गुंदा का बाडिया निवासी कैलाश सिंह 10 वर्ष, प्रभु सिंह 11 वर्ष, सुरेश सिंह 8 वर्ष के माता लक्षमी देवी की वर्ष 2015 और पिता मिट्ठू सिंह की वर्ष 2011 में ही मौत हो गई थी. तीनों मासूमों के सिर से माता-पिता का साया उठने के बाद उनके भरण-पोषण का संकट पैदा हो गया था.

पढ़ें-तबादलों पर सीएम गहलोत की सख्ती...बेअसर रही अधिकारियों की गुहार

जिसके बाद पिछले करीब 6 सालों से जैतारण निवासी मनोज कुमार सहित उनकी मित्र मंडली इन मासूमों को खाद्य सामग्री पहुंचा रही है. साथ ही उनकी काकी खिनी देवी के साथ रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. तीनों ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतपुरा में अध्ययनरत हैं.

इसी कड़ी में मंगलवार को जैतारण से मनोज कुमार सोलंकी, प्रदीप कुमार, रामपाल जायल सहित अन्य लोगों ने इन मासूमों के घर पहुंच कर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है. जिससे जैतारण के ये समाजसेवी दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details