राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः पुलिस पर फायरिंग करने वाला तस्कर बाड़मेर में गिरफ्तार - Pali News

पाली के देसूरी में नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल पर फायर कर फरार होने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाड़मेर पुलिस की ओर से पचपदरा थाना क्षेत्र के मूलजी की ढाणी गांव स्थित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों में से एक तस्कर जगाराम उर्फ जगदीश देवासी पुत्र कृष्णा राम निवासी सांवलता पाली पुलिस पर फायर करने के मामले में वांछित चल रहा था. वहीं, सोमवार को देसूरी पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर देसूरी लेकर आएगी.

Smuggler firing on police in Pali arrested, देसूरी उपखंड न्यूज
पुलिस पर फायरिंग करने वाला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 8:51 AM IST

पाली.देसूरी में नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल पर फायर कर नाकाबंदी तोड़ फरार होने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाड़मेर पुलिस की ओर से पचपदरा थाना क्षेत्र के मूलजी की ढाणी गांव स्थित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों में से एक तस्कर जगाराम उर्फ जगदीश देवासी पुत्र कृष्णा राम निवासी सांवलता पाली पुलिस पर फायर करने के मामले में वांछित चल रहा था.

पुलिस पर फायरिंग करने वाला तस्कर गिरफ्तार

देसूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचपदरा थाना क्षेत्र के मूलजी की ढाणी में घनश्याम पुत्र गिरधारी राम जाट की ढाणी में दो तस्करों के छुपे होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दी. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दोनों अपराधी जामाराम उर्फ जगदीश देवासी पुत्र कृष्णा राम निवासी सांवलता पाली और उसका साथी करना राम पुत्र सुखराम जाट निवासी बायतु ने भागने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर तीन फायर भी किए.

यह भी पढ़ेंःबजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव

वहीं, पुलिस ने भी जवाबी फायर कर दोनों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से डोडा पोस्ट और अवैध हथियार बरामद किए हैं. इसके साथ ही तस्करों के पास से 4.70 क्विंटल डोडा पोस्ट बरामद किया है. बता दें, जामाराम उर्फ जगदीश देवासी पर पाली में देसूरी थाने के एक कांस्टेबल और सांडेराव थाना प्रभारी धोलाराम परिहार पर फायर करने का मामला दर्ज है. जिसके लिए सोमवार को देसूरी पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर देसूरी लेकर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details