पाली.देसूरी में नाकाबंदी के दौरान कांस्टेबल पर फायर कर नाकाबंदी तोड़ फरार होने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाड़मेर पुलिस की ओर से पचपदरा थाना क्षेत्र के मूलजी की ढाणी गांव स्थित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों में से एक तस्कर जगाराम उर्फ जगदीश देवासी पुत्र कृष्णा राम निवासी सांवलता पाली पुलिस पर फायर करने के मामले में वांछित चल रहा था.
देसूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचपदरा थाना क्षेत्र के मूलजी की ढाणी में घनश्याम पुत्र गिरधारी राम जाट की ढाणी में दो तस्करों के छुपे होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दी. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दोनों अपराधी जामाराम उर्फ जगदीश देवासी पुत्र कृष्णा राम निवासी सांवलता पाली और उसका साथी करना राम पुत्र सुखराम जाट निवासी बायतु ने भागने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर तीन फायर भी किए.