पाली. जिले में तीसरे दिन भी बारिश का दौर नहीं थम रहा है. शुक्रवार की रात को भी लगातार बारिश का दौर बरकरार रहा. लगातार हुई इस बारिश के चलते पाली के कई बांध ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं. वहीं पाली की कई बस्तियों में बरसात का पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब पाली की की बस्तियों के लोगो ने अपना घर छोड़ना शुरू कर दिया है.
पाली का नया गांव, पठान कॉलोनी, रामदेव रोड, रजत नगर, मोची कॉलोनी, आशापुरा नगर सहित खोडिया बालाजी के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. पाली में पिछले 24 घण्टे की बात करें तो पाली शहर में 92 एमएम, बाली 101 एमएम, देसूरी 94 एमएम, मारवाड़ जंक्शन 95 एमएम, सोजत 119 एमएम, रायपुर 47 एमएम, जैतारण 99 एमएम, रोहट 113,सुमेरपुर 49 एमएम ओर रानी में 82 एमएम बारिश दर्ज की गई.